कांग्रेस कहती है अन्ना जी और बाबा रामदेव बीजेपी के एजेंट थे अब यह
बात खुल के सामने आ गयी है,,,,,, बीजेपी कहती है केजरीवाल जी और आप की टीम कांग्रेस के
एजेंट है ,लगता है इस देस में अपनी मर्ज़ी से सोचने का कोई हक नहीं ,लगता है जात
पात जैसी ब्य्वास्थाये बोद्धिक लोगो में भी घर कर गई है ,तभी तो कोई खुद को
कमयूनीस्ट ,कोई खुद को कम्युनअल ,कोई खुद को लिबरल ,और ना जाने ऐसे कितने जात में
ये लोग बंट गए है ,जैसे जातिवाद ने हिंदुत्व को कमजोर किया वैसे ही ये लोग अपने
अहम् के खातिर देस को कमजोर कर रहे है, हाल के जो भी आन्दोलनकारी है सब के सब भारत
माँ के एजेंट है ,देस हित इनका सोच है ,इनके अपने तरीके है लरने के, समय के साथ
साथी और तरीके बदल रहे है ,इससे इनकी बिस्व्सनियता कम नहीं होती ,कोई कहे आप
केजरीवाल के बिचारधरा को क्यों मानते हो ,कोई कहे आप मोदी की बिचारधरा क्यों मानते
हो ,एक जागरूक नागरिक होने के नाते,,,, देस की आतंरिक और बाहरी दोनों समस्याओ पर
हमारी भी नज़रे रहती है, इस देस का अभी जो जयादा भला कर सकेगा. जिसकी स्वीकार्यता
जयादा होगी ,जहा मेरा वोट बर्बाद ना हो, जो बेईमानो को जिसका पर्याय कांग्रेस बन
चुकी है, को सबक सिखाये उसे हम चुनेगे, इस देस की जनता ने कांग्रेस ,बीजेपी या आप
जैसो को अपना ठिका नहीं दे दिया है ,जनता उसी के साथ होगी जिसके साथ वो और उसका
देस सुरक्षित हो, उसे किसी के बिचारधरा से कोई मतलब नहीं क्युकी बिचारधरा
परिवर्तनशील होता है उसमे नयापन आती रहती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें