शनिवार, 7 मार्च 2015

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

जानिये क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना….
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए योग्यता -: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की आयु वाला बैंक खाता धारक उठा सकता हैं । योजना धारक के नाम से शुरू की जाएगी जिसमे वह अपना उत्तराधिकारी का नाम देगा ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए खाता धारक को अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा । इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा,  जिसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाता धारक को 330 रूपये प्रति वर्ष प्रीमियम भरना होगा ।
योजना के अंतर्गत धारक के परिवार को उसकी मृत्यु के लिए 2 लाख रूपये की राशि दी जाएगी चाहे मृत्यु दुर्घटना के कर्ण हो या स्वाभाविक ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  के तहत योजना से जुड़े रहने के दो आप्शन :
योजना को सुचारू रखने के लिए प्रति वर्ष धारक को एक फॉर्म 1 जून से पहले भरकर जमा करना अनिवार्य हैं जिसके बाद प्रीमियम राशि खाते से बैंक द्वारा ले लि जाएगी ।
दूसरा आप्शन हैं अगर धारक लंबा अनुबंध करना चाहता हैं तब 2 से 4 वर्ष का Long Time Risk Coverage को चुन सकता हैं । इसके तहत प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की सुविधा :
यह योजना SBI बैंक में उपलब्ध हैं । बाद मे इसे अन्य निजी बैंक अथवा LIC के साथ जोड़ दिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में सरकार का योगदान इस योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय बदले जायेंगे । साथ ही बीमा राशि public welfare fund जैसी संस्थाओं द्वारा दी जाएगी ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं । अगर बीमा पालिसी के तहत 1 लाख रूपये से अधिक दिए जा रहा हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा, अर्थात धारक करदाता हैं तब उसे 2% टीडीएस काट कर बीमा कवरेज दिया जायेगा  
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जायेगा । चाहे मृत्यु दुर्घटना से हुई हो या सामान्य ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम केवल 330 रुपये प्रति वर्ष हैं जो कि एक रूपये दिन से भी कम हैं ।
भविष्य मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जाएगी ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बैंक से जुड़ी होने के कारण खाताधारक को प्रीमियम भरने की तिथी याद रखने की आवश्यक्ता नहीं होगी ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अंतर (Difference between Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi) :
यह एक बड़ा सवाल हैं कि एक ही बजट में दो अलग अलग बीमा सुविधा क्यूँ दी गई । क्यूंकि इन दोनों योजनाओ में दो मुख्य अंतर हैं

SN मुख्य बिंदु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi) /  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi)
1
प्रीमियम राशि 330 रूपये प्रति वर्ष /12 रूपये प्रति वर्ष.
2
कवरेज नियम मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य ) / एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख ).
3
आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष / 18 वर्ष से अधिक.
4
कवरेज अवधि 50 वर्ष तक / जब तक सुचारू रखे.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi) देश की जनता को विपत्ती के समय दी जाने वाली एक सहायता हैं ।
sabhar- bikaspidiya 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें