मेरे पास सिद्धांत है और कोई सत्ता
नहीं
तुम्हारे पास सत्ता है और कोई सिद्धांत नहीं
तुम तुम हो
मै मै हूं
समझोते का सवाल ही नहीं
तो शुरू होने दो युद्ध
मेरे पास सत्य है और कोई ताकत नहीं
तुम्हारे पास ताकत है और कोई सत्य नहीं
तुम तुम हो
मै मै हूं समझोते का सवाल ही नहीं
तो शुरू होने दो युद्ध
तुम कुचल सकते हो मेरा सर
मै लडूंगा
तुम कुचल सकते हो मेरी हड्डियों
मै लडूंगा
जिन्दा दफना सकते हो मुझे
मै लडूंगा
अपनी नसों मे दोरते हुए सत्य के साथ
मै लडूंगा
अपनी रत्ती रत्ती ताकात भर
मै लडूंगा
उखरती हुई अपनी आखरी साँस तक
मै लडूंगा
तब तक लडूंगा मै
जब तक जमींदोज नहीं हो जाता
तुम्हारे झूठो से बना हुआ किला
जब तक की तुम्हारे झूठो से पूजा हुआ सैतान
घुटने नहीं टेक देता सत्य के मेरे फरिस्ते के सामने…
तुम्हारे पास सत्ता है और कोई सिद्धांत नहीं
तुम तुम हो
मै मै हूं
समझोते का सवाल ही नहीं
तो शुरू होने दो युद्ध
मेरे पास सत्य है और कोई ताकत नहीं
तुम्हारे पास ताकत है और कोई सत्य नहीं
तुम तुम हो
मै मै हूं समझोते का सवाल ही नहीं
तो शुरू होने दो युद्ध
तुम कुचल सकते हो मेरा सर
मै लडूंगा
तुम कुचल सकते हो मेरी हड्डियों
मै लडूंगा
जिन्दा दफना सकते हो मुझे
मै लडूंगा
अपनी नसों मे दोरते हुए सत्य के साथ
मै लडूंगा
अपनी रत्ती रत्ती ताकात भर
मै लडूंगा
उखरती हुई अपनी आखरी साँस तक
मै लडूंगा
तब तक लडूंगा मै
जब तक जमींदोज नहीं हो जाता
तुम्हारे झूठो से बना हुआ किला
जब तक की तुम्हारे झूठो से पूजा हुआ सैतान
घुटने नहीं टेक देता सत्य के मेरे फरिस्ते के सामने…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें